10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घरों में हुई डकैती, लोग दहशत में

डकैतों ने पीट कर गृहस्वामी को किया घायल दहशत फैलाने के लिए बम का भी किया विस्फोट पौआखाली (किशनगंज): पौआखाली थाना क्षेत्र के सुदूर देहाती क्षेत्र भौलमारा कमार टोला में बुधवार की मध्य रात्रि पंद्रह से बीस की संख्या में आये डकैतों ने गांव के ही दो अलग-अलग घरों में डकैती की घटना को अंजाम […]

डकैतों ने पीट कर गृहस्वामी को किया घायल

दहशत फैलाने के लिए बम का भी किया विस्फोट

पौआखाली (किशनगंज): पौआखाली थाना क्षेत्र के सुदूर देहाती क्षेत्र भौलमारा कमार टोला में बुधवार की मध्य रात्रि पंद्रह से बीस की संख्या में आये डकैतों ने गांव के ही दो अलग-अलग घरों में डकैती की घटना को अंजाम दिया. डकैतों ने गृहस्वामी से मारपीट की तथा दहशत फैलाने के लिए बम विस्फोट भी किया. घटना की जानकारी मिलते ही पौआखाली, जियापोखर, ठाकुरगंज व बहादुरगंज की पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही अपराधी अंधेरे का फायदा उठा कर फरार हो गया. जाते वक्त डकैतों ने दहशत पैदा करने के उद्देश्य से एक देशी बम का भी इस्तेमाल किया, जिसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गृहस्वामी स्वर्णकार अशोक कर्मकार व उनके पिता ज्योतिष कर्मकार को लोहे के रॉड से पीट कर लहूलुहान कर दिया. घायल अशोक कर्मकार का इलाज सदर अस्पताल किशनगंज में चल रहा है. वहीं दूसरी ओर गांव की विधवा औरत झालो देवी पति स्व मनोज कर्मकार की बदमाशों ने जम कर पिटाई करते हुए उनके दोनों कान से बाली और गले से चांदी का चेन छीन लिया है. दोनों पीड़ितों ने पुलिस के समक्ष घटना की हकीकत को बयान कर लगभग 70 भर चांदी, पच्चीस हजार नगद सहित कांसे के बरतन और कपड़े डकैतों द्वारा लूट लिये जाने का मामला पौआखाली थाने में दर्ज कराया है. घटना के संबंध में पीड़िता झालो देवी ने बताया कि जब रात्रि समय वे अपने बच्चों के साथ सोयी हुई थी तभी अचानक किसी ने उन्हें दरवाजा खोलने को कहा मगर आवाज पहचान नहीं होने के कारण वह दरवाजा नहीं खोली तो बदमाशों ने जोरदार प्रहार कर दरवाजा तोड़ दिया और सभी अंदर घुस कर मारपीट करने लगे तथा कान से जबरन बाली और चेन खींच लिया. मैं दर्द से तड़पती रही और यह गुहार लगायी कि मैं एक विधवा हूं. मुङो बख्श दो तो वे लोग मुङो छोड़ कर मेरे बच्चे को पीटने लगे और घर से जेवर गाय खरीदने के लिए रखा नकद बीस हजार सहित कई सामान लूट लिये. पीड़िता के मुताबिक बदमाशों का दो गुट था एक अन्य गुट बगल में ही उनके रिश्तेदार अशोक कर्मकार के घर में लूटपाट कर रहे थे. पीड़िता झालो देवी और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी आरोपी हाफ पैंट और खाली पांव में थे.

इधर रात में पुलिस इंस्पेक्टर पीएन सिंह, जियापोखर थानाध्यक्ष संजय झा, पौआखाली प्रभारी थानाध्यक्ष आरबी सिंह, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने मोरचाबंदी कर डकैतों को घेरने का प्रयास किया. लेकिन अंधेरे ओर कुहासे के कारण यह प्रयास निर्थक रहा. गांव में लोगों में दहशत बनी है, तो वहीं पुलिस मुश्तैदी से गांव में घटना की हर पहलुओं की जांच में जुटी है. पुलिस का दावा है कि शीघ्र अपराधी जेल में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें