नयी दिल्ली: एक प्रमुख अखबार की महिला पत्रकार द्वारा उन्हें जान से मारने की कथित तौर पर आरएसएस और विहिप ‘‘तत्वों’’ की ओर से मिल रही धमकियां की शिकायत का हवाला देते हुए कांग्रेस ने आज इस मामले में कार्रवाई की मांग की और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने तत्काल मामले की जांच का आदेश दिया. कांग्रेस महासचिव और मीडिया विभाग के प्रमुख अजय माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि महिला पत्रकार ने उनके अखबार में उनका एक लेख छपने के बाद से उन्हें फोन पर मिल रही धमकियों के बारे में 15 अक्तूबर को यहां संसद मार्ग थाने में शिकायत की थी.
माकन ने गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे को पत्र लिखकर इस मामले पर जल्द से जल्द गौर करने और दोषी लोगों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने की मांग की. पत्र मिलने के बाद गृह मंत्री ने मामले की जांच का आदेश दिया.उन्होंने कहा, ‘‘मेंने गृह सचिव को दिल्ली पुलिस के जरिये इस मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है. गृह सचिव ने दिल्ली पुलिस से मामले की जांच शुरु करने को कहा है.’’ शिंदे ने कहा कि लोकतंत्र में लोगों को आलोचना ङोलने का धीरज होना चाहिए और धमकियां अच्छी बात नहीं है.
माकन ने कहा कि पत्रकार कांग्रेस और उसके नेताओं के बारे में बहुत कुछ लिखते हैं जो हमें पसंद नहीं होता, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर ही प्रहार करना शुरु कर दें. उन्होंने कहा कि कोई भी पत्रकार अपनी बात रखे, इसकी स्वतंत्रता होनी चाहिए.माकन ने इस मौके पर एक बार फिर नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर हमला बोला और कहा कि एक ओर तो मोदी सरदार पटेल की प्रतिमा की आधारशीला रख रहे हैं वहीं दूसरी ओर मोदी, उनके पार्टी तथा आरएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा देश की बुनियादी ढांचे पर प्रहार किया जाता है.’’
उन्होंने कहा कि कई बार लोगों को लगता है कि अभी तो विपक्ष में हैं तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर उनका यह हाल है, जब सत्ता मिल जायेगी तो क्या होगा, पता नहीं. माकन ने कहा कि जो लोग सरदार पटेल की प्रतिमा की स्थापना कर रहे हैं वह उनके आदर्शोपर चलना सीखें. माकन ने नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों पटना की अपनी रैली में दिये गये भाषण पर भी कटाक्ष किया और कहा कि मोदी ने इस रैली के दौरान इतिहास और भूगोल की जनकारियों का जो प्रदर्शन किया था वह हास्यास्पद है. इस पर यही कहा जा सकता है कि उन्हें न इतिहास का ज्ञान है न भूगोल का ज्ञान है और न ही मर्यादा का भान है. उन्हें उपर से नीचे तक अभिमान ही अभिमान है.मोदी द्वारा कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाये जाने के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि यह भाजपा है जो वोट बेंक की राजनीति करती है. वे अभी से नहीं आजादी के बाद से वोट बैंक की राजनीतिक में शामिल हैं.