20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी दस्तावेज मामला : बालकृष्ण के खिलाफ आरोप तय

देहरादून : फर्जी दस्तावेज के जरिये भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के मामले में योगगुरु बाबा रामदेव के निकट सहयोगी बालकृष्ण के विरुद्ध अदालत में आरोप तय कर दिये हैं. सीबीआई की मजिस्ट्रेट प्रीतू शर्मा की अदालत में कल बालकृष्ण के अलावा मामले में सहअभियुक्त उत्तर प्रदेश के खुर्जा स्थित राधाकृष्ण संस्कृत महाविद्यालय के तत्कालीन प्रधानाचार्य […]

देहरादून : फर्जी दस्तावेज के जरिये भारतीय पासपोर्ट हासिल करने के मामले में योगगुरु बाबा रामदेव के निकट सहयोगी बालकृष्ण के विरुद्ध अदालत में आरोप तय कर दिये हैं.

सीबीआई की मजिस्ट्रेट प्रीतू शर्मा की अदालत में कल बालकृष्ण के अलावा मामले में सहअभियुक्त उत्तर प्रदेश के खुर्जा स्थित राधाकृष्ण संस्कृत महाविद्यालय के तत्कालीन प्रधानाचार्य नरेश चंद्र द्विवेदी के खिलाफ भी आरोप तय किये गये.

आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि अब बालकृष्ण और द्विवेदी के खिलाफ मुकदमा चलाया जायेगा. मुकदमे की सुनवाई के लिए पांच दिसंबर की तारीख तय की गयी है.

आरोपियों की मौजूदगी में अदालत ने उन्हें बताया कि बालकृष्ण के खिलाफ आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज रखने, फर्जी दस्तावेज को असल के रुप में प्रयोग करने और पासपोर्ट अधिनियम के तहत मुकदमा चलेगा.

वहीं, मामले में सहआरोपी द्विवेदी के विरुद्ध आपराधिक षडयंत्र, धोखाधड़ी और फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज बनाने का मुकदमा चलेगा. मामले की तहकीकात कर सीबीआई ने पिछले साल 10 जुलाई को आरोपपत्र दाखिल किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें