22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साथ जमा किये सैकड़ों फॉर्म

मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने में इस बार भी फर्जीवाड़ा शुरू हो गया है. कमिश्नरी में खुले काउंटर पर बुधवार को स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए सैकड़ों फॉर्म को थोक भाव में जमा किया गया था. हालांकि इसकी सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंच प्रमंडलीय […]

मुजफ्फरपुर: तिरहुत स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन सूची में नाम जोड़ने में इस बार भी फर्जीवाड़ा शुरू हो गया है. कमिश्नरी में खुले काउंटर पर बुधवार को स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए सैकड़ों फॉर्म को थोक भाव में जमा किया गया था.

हालांकि इसकी सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंच प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचन निबंधक पदाधिकारी डॉ केपी रामय्या ने जांच-पड़ताल की. आयुक्त को देख थोक संख्या में फॉर्म जमा करने के लिए पंक्ति में खड़े विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थक वहां से फरार हो गये.

कुछ देर के लिए तो कमिश्नरी में हड़कंप मच गया. मौके से दो-तीन लोग भी पकड़े गये, जिनकी जांच पड़ताल हुई. पकड़े गये लोगों का कहना था कि वे परिवार और कुछ पड़ोसी का फॉर्म लेकर आये हैं. आयुक्त ने सबको हिदायत दी कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं करें. इसमें कुछ सत्ताधारी दल के कई नेता भी शामिल हैं. एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर के करीबी रहे एक नेता को भी आयुक्त ने फटकार लगायी.

पिछले वर्ष हुआ था फर्जीवाड़ा
वर्ष 2008 में हुए तिरहुत स्नातक क्षेत्र के चुनाव में फर्जी मतदाता बनवा वोट कराया गया था. चुनावी मैदान में खड़े कई उम्मीदवारों ने फर्जी नाम से डुप्लीकेट अंक पत्र तैयार कर वोटर बनवाया था. इसकी शिकायत भी कई लोगों ने तत्कालीन आयुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी व चुनाव आयोग से की थी. आयोग ने जांच करने की बात कही थी, लेकिन आज तक जांच प्रक्रिया लंबित है. बुधवार को फॉर्म जमा करने पहुंचे शहर के एक प्रतिष्ठित डॉक्टर ने बताया कि पिछले वर्ष भारी संख्या में फर्जी मतदाता के नाम को जोड़ा गया था. इसकी शिकायत भी तत्कालीन कमिश्नर व चुनाव आयोग से की गयी थी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि काउंटर पर तैनात कर्मी चेहरा देख कर आवेदन फॉर्म जमा कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें