मोतीपुर: बुधवार को बरुराज थाना क्षेत्र के खंतरी गांव में एक बड़ी घटना टल गयी. पुलिस ने गांव के राम बहादुर ठाकुर के दरवाजे से एक शक्तिशाली जिंदा बम बरामद किया. काफी मशक्कत के बाद एएसआइ आरडी सिंह ने बम को निष्क्रिय कर दिया. इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को बरुराज पुलिस को खंतरी गांव के राम बहादुर ठाकुर के दरवाजे पर जिंदा बम होने की सूचना मिली. मौके पर जब पुलिस पहुंची तो बम में आग लगी थी. एएसआइ ने बम में लगी आग को बुझा कर उसे पानी में डाल दिया.
इधर, गांव में बम होने की सूचना फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया. आसपास के लोग अपने घरों में छिप गये. बम निष्क्रिय होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. राम बहादुर ठाकुर ने पुलिस को बताया कि दरवाजे पर बम देखने के बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. एएसआइ ने बताया कि मौके पर पहुंच कर बम को निष्क्रिय कर दिया गया है. बम के अंदर से पुलिस को बारूद, लोहे के कील, पेपर पिन व शीशे के टुकड़े मिले हैं. बम का वजन एक किलो से अधिक बताया जा रहा है. पुलिस ने गृहस्वामी से इस बाबत पूछताछ की है. इस संबंध में श्री ठाकुर ने बरुराज पुलिस को आवेदन दिया है, जिसमें अज्ञात लोगों पर तबाही मचाने के उद्देश्य से दरवाजे पर बम रखने का आरोप लगाया है. थानाध्यक्ष चंद्रिका राम ने बताया कि अगर बम विस्फोट होता तो काफी क्षति होती. उन्होंने कहा कि पुलिस कई बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है.