जमशेदपुर: देश के उद्यमियों की संस्था फिक्की (फेडरेशन ऑफ इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) गांव से लेकर शहर तक में अपनी सूझबूझ के साथ छोटे अविष्कार करने वाले को 50 लाख रुपये तक की मदद करेगा. मिलेनियम एलायंस नामक यह योजना फिक्की ने भारत सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी विभाग के तकनीकी विकास बोर्ड और यूएसएड के सहयोग से संचालित की जा रही है.
इसमें को-पार्टनर की भूमिका में आइसीआइसीआइ फाउंडेशन और इको जैसी कई संस्थानें लगी हुई हैं. इसके लिए अविष्कार करने वाले किसी भी उम्र के लोग 10 नवंबर तक अपना ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं. ऐसे ही अविष्कारकों को फंडिंग करने के लिहाज से बुधवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में कई सामाजिक संस्थानों और उद्यमिता विकास में लगे हुए लोगों के साथ फिक्की के पदाधिकारियों ने रायशुमारी की और इसकी जानकारी दी कि किस तरह के लोग इसका लाभ उठा सकते हैं या फिर इसका लाभ कहां तक लिया जा सकता है.
यह दूसरा साल है जब फिक्की जैसी संस्था इस तरह के अविष्कार को आगे लाने के लिए यह प्रयास कर रही है. इसके बारे में फिक्की के सेंटर फॉर इनोवेशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉमर्शियलाइजेशन के सहायक निदेशक अभिषेक सहाय ने बताया कि इसका लाभ किसी भी स्तर का अविष्कार करने वाले ले सकते हैं. विदेशों तक उनके अविष्कार का कोलेबोरेशन कराया जा सकता है.