मरकच्चो : प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरने वाले कोडरमा कोआर मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने बुधवार को मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार के नेतृत्व में पांच घंटे तक जाम रखा. जजर्र सड़क के कारण ग्रामीण आक्रोशित थे.
जाम के दौरान आवागमन ठप हो गया. दीपक पांडेय ने कहा कि इस मार्ग पर बंधन चौक से बाजार तक बड़े–बड़े गड्ढे बन आये हैं तथा नाली के पानी से पूरे शहर तक कीचड़ फैल गया है. इसके काफी परेशानी होती है. बीडीओ सह सीओ हीरा कुमार के आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.