19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केसीसी कैंप 21 को लगायें

जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में डीसी ने कहा चतरा : विकास भवन में बुधवार को उपायुक्त हंसराज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति (डीएलसीसी) की बैठक हुई़ डीसी ने 21 नवंबर को केसीसी कैंप लगा कर अधिक से अधिक किसानों को लाभ देने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी बैंक के […]

जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में डीसी ने कहा

चतरा : विकास भवन में बुधवार को उपायुक्त हंसराज सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति (डीएलसीसी) की बैठक हुई़ डीसी ने 21 नवंबर को केसीसी कैंप लगा कर अधिक से अधिक किसानों को लाभ देने का निर्देश दिया.

डीसी ने सभी बैंक के अधिकारियों को पीएमआरवाइ, एसएसजी डेयरी के लाभुकों को लाभ देने को कहा. साथ ही केसीसी का लक्ष्य पूरा करने को कहा.

उपायुक्त ने समय पर किसानों को ऋण देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अब तक मात्र 25 प्रतिशत किसानों को ही केसीसी का लाभ मिला है, जो चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि जिले के 80 प्रतिशत लोग कृषि पर आश्रित है.

श्री सिंह ने 21 नवंबर को आयोजित केसीसी कैंप में सभी बैंक के अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा ऋण वितरण करने को कहा. वहीं एलडीएम प्रफुल्ल कुमार बेहरा ने सभी शाखा प्रबंधकों को कैंप में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही.

जिप अध्यक्ष ममता देवी उपाध्यक्ष देवनंदन साहू ने कहा कि कृषि ऋण वितरण में विलंब के कारण किसान खादबीज की खरीदारी समय पर नहीं कर पाते हैं. बैठक में डीडीसी जेजे तिर्की, आरबीआइ के एजीएम आर रंजन, एसबीआइ के जिला कोऑर्डिनेटर के अलावा डीडीएम नाबार्ड, ग्रामीण बैंक के प्रबंधक एके अग्रवाल, यूनियन, यूनाइटेड, पीएनबी, स्टेट बैंक, इलाहाबाद एचडीएफसी के शाखा प्रबंधक प्रतिनिधि मौजूद थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें