काली पूजा में सिद्धि प्राप्ति के लिए तंत्र साधना
।।पंकज कुमार पाठक।।
रांचीः हरमू काली पूजा समिति लगभग 25 वर्षों से काली पूजा का आयोजन करती आ रही है. 17 महिलाएं से शुरू हुई माता की आरती आज 1001 महिलाएं उतारती हैं. सबसे पहले समिति के सदस्यों ने खुद पंडालका निर्माण किया था, लेकिन आज पंडाल का निर्माण भव्य रूप से किया जाता है.संस्थापक सदस्यों में एक प्रेम वर्मा ने बताया कि काली पूजा समिति हर साल कुछ नया करने की कोशिश करती है. इस बार पंडाल का निर्माण इंद्रधनुष पर आधारित होगा. 1001 महिलाएं माता की आरती
उतारती है उनके लिए साड़ी और सुहाग का सारा सामान उन्हें दियाजाता है. आरती की सारी व्यवस्था महिलाओं की देखरेख में होती है. आरती की तैयारी 10
लड़कियों के साथ गायिका रीमा वर्मा कर रहीं हैं. समिति में लगभग 100 सदस्य है जो पूजा कोसफल बनाने में अपना पूरा योगदान देते हैं. इस बार पूजा काबजट लगभग 10 लाख है. प्रसाद को घर-घर तक पहुंचाने के लिए 10 से अधिक मोबाइल गाड़ियां निकलती हैं. प्रसाद वितरण के लिए मिट्टी के बरतन कोलकाता से मंगवाये गये हैं.
कंबल वितरण जैसे सामाजिक कार्य करती है. समिति यह अच्छी तरह समझती है कि पूजा के आयोजन के साथ- साथ समाज के प्रति भी उनकी जिम्मेदारियां हैं.