नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज कहा कि पृथक तेलंगाना राज्य के गठन से जुडे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक अगले सप्ताह होगी.
शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक सात नवंबर से पहले होने की उम्मीद है. सात नवंबर को ही मंत्री समूह की बैठक है, जिसका गठन आंध्र प्रदेश के विभाजन से जुडे मुद्दों पर विचार करने के लिए किया गया है. गृह मंत्री ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में मंत्री समूह के कार्यक्षेत्र से जुडे विभिन्न प्रावधानों पर चर्चा होगी.
मंत्री समूह के कार्य क्षेत्र में चुनाव क्षेत्रों, न्यायपालिका, वैधानिक इकाइयों और अन्य प्रशासनिक इकाइयों के लिहाज से नये राज्य और सीमांध्र की सीमाएं तय करना है.