नयी दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लेकर हाइप को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने आज कहा कि मोदी का दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों पर कोई असर नहीं होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता भाजपा की सच्चाई जानती है और भाजपा उन्हें गुमराह नहीं कर पाएगी. हालांकि शीला ने कहा कि इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी कि मोदी अगले साल लोकसभा चुनावों में मतदाताओं को प्रभावित कर पाएंगे या नहीं.
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष विभिन्न मुददों पर दिल्ली की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है. लेकिन मुझे विश्वास है कि दिल्ली के नागरिक गुमराह नहीं होंगे. वे पिछले 15 वर्ष में हमारे प्रदर्शन को जानते हैं.’’मोदी अगले महीने दिल्ली में प्रचार अभियान चला सकते हैं.