जमशेदपुर: सोनारी में एक लाख से अधिक लोग पिछले एक सप्ताह से केबुल टीवी का प्रसारण देख पाने से वंचित हैं. केबुल ऑपरेटरों की आपसी खींचतान के कारण यह स्थिति पैदा हुई है.
इन केबुल ऑपरेटर के ग्राहक परेशान : रमेश घोष, शेखर सिंह, भागीरथी लोधी, मनोज साहू, सत्येंद्र सिंह, प्रवीण, सुधीर, सुजीत, ओंकार, धर्मा, रवि घोष, कृष्णा राव, विष्णु महानंद, दुबे तथा पांडेय एंड एसोसिएट्स
क्यों है परेशानी
शहर के पांच से अधिक बड़े केबुल ऑपरेटरों ने ट्रस्टलाइन नामक एक कंपनी बना ली है. इस कंपनी के माध्यम से ही छोटे केबुल ऑपरेटरों को कनेक्शन दिया जा रहा है. केबुल ऑपरेटर व कंपनी के लोगों के बीच आपसी मतभेद पैसे के लेन देन को लेकर है. केबुल ऑपरेटर कंपनी को कम कनेक्शन बता रहे हैं तो केबुल ऑपरेटरों ने अपनी यूनिटी बना ली है. वहीं कंपनी का कहना है कि कनेक्शन की संख्या गलत बतायी जा रही है
यहां नहीं आ रहा है कनेक्शन
मनबोध बस्ती, बैरझाबड़ा, आदर्शनगर, कुम्हारपाड़ा, नर्स क्वार्टर, बुधराम मोहल्ला, नया लाइन, कागलनगर, खुंटाडीह
क्या है विकल्प : केबुल ऑपरेटरों के बजाय लोग डीटीएच कनेक्शन की ओर शिफ्ट कर रहे हैं
ट्रस्टलाइन कंपनी के पार्टनर हलीम अहमद, गुड्ड गुप्ता, प्रवीण सिंह, अशोक रिंगसिया, अशोक भदानी समेत अन्य.