धनबाद: बीआरजीएफ के तहत दो योजनाओं में हुई गड़बड़ी के मामले में दो अभियंताओं से लगभग एक लाख रुपये वसूल किये गये. डीसी ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने ग्रामीणों की शिकायत पर दो योजनाओं की स्वयं जांच की. वहां गड़बड़ी पकड़ी गयी.
इसके बाद शनिवार को सुनवाई के दौरान दो अभियंताओं को जमशेदपुर से बुलाकर उनसे राशि यहां की ट्रेजरी में जमा करवायी. बताया कि उदयपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र में सौ बोरे घटिया सीमेंट का इस्तेमाल किया गया.
इसकी जांच की और विशेष प्रमंडल के विनोद कुमार से 59 हजार, 46 रुपये जमा करवाये. इसके अलावा खरनी पंचायत में घटिया इंट लगायी गयी थी. उस मामले में अभियंता दिनेश प्रसाद सिंह से 36 हजार रुपये वसूल किये गये.