सिलीगुड़ी: शहर में सब्जी बिक्रेताओं द्वारा मनमाने दाम में सब्जी बेचने पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को टास्क फोर्स व पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चला कर कई सब्जी बिक्रताओं को रंगे हाथों पकड़ा. उन पर जुर्माना भी लगाया गया. आज रेगुलेटेड मार्केट में अभियान चलाया.
दुकानदारों से सब्जी के भाव पूछा. अधिकारियों ने रेट चार्ट लगाने का निर्देश दिया. इस अभियान से सब्जी बाजार में हड़कंप मचा हुआ हैं. मंहगाई को देखते हुए सब्जी बाजार में मनमाने रूप से बढ़ा कर बेचे जा रहे सब्जियों के दाम को कम करने के लिए एसडीओ के निर्देश पर ऐसा कदम उठाया गया हैं.
इस संबंध में सिलीगुड़ी की एसडीओ डॉ दीपाप प्रिया पी ने बताया कि जब तक सब्जियों का मूल्य शहर में सही नहीं होगा. तब तक टास्क फोर्स का अभियान चलाता रहेगा. उनहोंने कहा कि इस अभियान में पुलिस की भी मदद मिल रही हैं. मालूम हो कि शहर में सब्जियों के आसमान छूते मूल्य को नियंत्रण करने के लिए एसडीओ ने टास्क फोर्स का गठन किया हैं. जो शहर में अपना अभियान शुरू कर दिया हैं.