रांची:प्रभात खबरद्वारा आयोजित खरीदारी उत्सव का दूसरा साप्ताहिक ड्रॉ सोमवार को निकाला गया. काया व क्राफ्ट में हुए इस ड्रॉ में 10 लोगों ने इनाम जीते. 22 इंच की एलसीडी अविनाश ने जीती. क्राफ्ट में रेडियो धूम की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें ग्राहकों ने सवालों के जवाब दिये और इनाम जीते.
जमकर हो रही है खरीदारी : खरीदारी उत्सव में बड़ी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं. इसमें लोग अपने पसंद के सामान की खरीदारी कर इनाम जीत रहे हैं. इंजन सरसों तेल के सहयोग से यह कार्यक्रम हो रहा है.
इस योजना में शामिल दुकानों से खरीदारी करनेवाले लोगों को कूपन दिया जा रहा है. इसे भर कर ग्राहक इनाम जीतने के हकदार बन रहे हैं. इनाम में ज्वेलरी, एलसीडी टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेब ओवेन, डीवीडी, डिजिटल कैमरा, मोबाइल आदि हैं. योजना 10 नवंबर तक चलेगी. उत्सव में स्वास्तिक टीवीएस भी विशेष सहयोगी है.