13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषयों से घिरी है पूरी दुनिया

पूर्व से ही कई आरोपों से घिरे कथावाचक आसाराम, जिन्हें दुनिया बापू के नाम से संबोधित करती है, आज बेनकाब हो चुके हैं. वे संत बन कर जीवन र्पयत न केवल लोगों को ठगते रहे, बल्कि अपने बाहुबल और धूर्त दिमाग से अनगिनत बालिग-नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण भी करते रहे. टीवी चैनलों पर इनके […]

पूर्व से ही कई आरोपों से घिरे कथावाचक आसाराम, जिन्हें दुनिया बापू के नाम से संबोधित करती है, आज बेनकाब हो चुके हैं. वे संत बन कर जीवन र्पयत न केवल लोगों को ठगते रहे, बल्कि अपने बाहुबल और धूर्त दिमाग से अनगिनत बालिग-नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण भी करते रहे. टीवी चैनलों पर इनके साथ ही इनके बेटे नारायण साईं की भी कारस्तानियों की भी परत-दर परत पोल खुल रही है.

इस तरह दोनों ही बाप-बेटे ठग निकले. सिर्फ आसाराम ही नहीं, समय आने पर हम उनके जैसे और भी कई संतों के बेनकाब चेहरे देखेंगे. कहा भी गया है कि पाप का घड़ा तब तक नहीं फूटता, जब तक वह पापों से लबालभ भर नहीं जाता. आज पूरी दुनिया काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार रूपी पांच विषयों से घिरी है. अब हमें इनसे बचने और पार पाने का रास्ता तलाशना होगा.

घनश्याम चंद्र भारतीय, मंझलाडीह, सारवां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें