सीतामढ़ीः पर्व को लेकर लोगों ने खरीदारी शुरू कर दी है. इस कारण सभी दुकानदारों ने साफ -सफाई कर दुकानों को सजा लिया है. व्यवसायी वर्ग के लिए दिवाली पर्व खास मायने रखता है. ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई दुकानदारों ने उपहार भेंट की योजना भी बनायी है.
सभी वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि. पर्व को लेकर सभी वर्ग के लोग उत्साहित हैं. वे हर तरह की खरीदारी करना चाहते हैं, लेकिन सच्चई यहीं है कि सभी वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि होने से वे अपने पसंद की वस्तु नहीं खरीद पा रहे है. संपन्न लोगों के अलावा मनपसंद वस्तुओं को खरीदना एक सपना सा बनता जा रहा है. यहीं कारण है कि लोग खरीदारी खानापूर्ति तक सिमट कर रह गयी है.