मुसाबनी में जजर्र सड़क के खिलाफ आंदोलन
मुसाबनी : मुसाबनी में जजर्र सड़क के खिलाफ छात्र–छात्रएं सड़क पर उतरे और विशाल शांति रैली निकाल कर बीडीओ मांग पत्र सौंपा. रैली में संत जोसेफ कान्वेंट हाई स्कूल के विद्यार्थी, शिक्षक, स्टॉफ शामिल थे. विद्यार्थी स्कूल तक जाने वाली जजर्र सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर सड़क पर उतरे और रैली निकाली.
रैली का नेतृत्व प्राचार्य सिस्टर फ्रांसिस्का, प्रधानाध्यापिका वरनाडेट तथा सिस्टर सेनगोल कर रही थी. रैली स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थी शामिल थे. रैली स्कूल से निकल कर मुसाबनी नंबर एक मुख्यालय, मुसाबनी नंबर दो, अस्पताल चौक, सिदो–कान्हु चौक, महुलबेड़ा होते हुए प्रखंड कार्यालय पहुंची.