23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान पर ही विकास निर्भर

शिवहरः स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने की. मौके पर डीडीसी श्री सिंह ने किसान सलाहकारों को उनके दायित्वों का कर्तव्यों का बोध कराया. कहा कि किसान सलाहकारों की यह कोशिश होनी चाहिए कि सरकार की […]

शिवहरः स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में मंगलवार को जिला स्तरीय रबी कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता डीडीसी अशोक कुमार सिंह ने की. मौके पर डीडीसी श्री सिंह ने किसान सलाहकारों को उनके दायित्वों का कर्तव्यों का बोध कराया. कहा कि किसान सलाहकारों की यह कोशिश होनी चाहिए कि सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक किसानों को लाभ मिले और किसान बेहतर पैदावार से आत्म निर्भर बन सके.

छोटे-बड़े सभी किसानों से मिल कर उन्हें खेती की जानकारी देने को कहा गया. डीडीसी ने कहा कि खेतों में काम करने वाले किसानों की जब तक तरक्की नहीं होगी, वह क्षेत्र पिछड़ा रहेगा. किसान सलहकारों को किसानों को खेती के प्रति जागरूक करने को कहा गया. किसान जागरूक होंगे तो वे हीं एक विकासशील समाज का निर्माण करेंगे. जब समाज विकास करेगा तो हमारा राज्य व देश विकास करेगा. किसान सलाहकारों को संकल्प लेकर गांव-गांव जाने को कहा गया. कृषि वैज्ञानिक आर के मंडल ने किसानों को मौसम के अनुसार खेती करने व खेती की तकनीकी से अवगत कराया.

कृषि पदाधिकारी शकील अहमद ने सरकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला और किसानों से योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की. मौके पर सहकारिता पदाधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद, एलडीएम प्रमोद कुमार व बड़ौदा स्वरोजगार संस्थान के निदेशक शिवेंद्र कुमार के अलावा कृषि वैज्ञानिक कनक कुमारी व बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें