मंत्री साइमन मरांडी ने कहा
लिट्टीपाड़ा : राज्य के 50 लाख परिवारों को राशन कार्ड दिया जायेगा. यह बातें मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में पंचायत समिति व ग्राम प्रधानों द्वारा मंगलवार को स्वागत समारोह में आरइओ एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री साईमन मरांडी ने कही.
उन्होंने मौजूद आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को राशन वितरण की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों को भी देने के निर्देश दिये.
पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानों ने स्वागत किया. स्वागत समारोह के बाद मंत्री श्री मरांडी ने लिट्टीपाड़ा पंचायत समिति की बैठक व वन अधिकार अधिनियम कार्यशाला में हिस्सा लिया. मंत्री श्री मरांडी ने कहा कि गांवों के विकास के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को मिल कर काम करना होगा.
उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 34 सड़कों की मरम्मती, 17 नयी सड़कों का निर्माण एवं 16 पुल पुलिया निर्माण की स्वीकृति दी गयी है. समारोह के मौके पर मंत्री श्री मरांडी व प्रखंड के प्रमुख सुशीला हांसदा ने 150 छात्राओं के बीच साइकिल, आपदा प्रभावित 25 लोगों के बीच 2 लाख 10 हजार रुपये का चेक, 2 प्रधानों के बीच 1 लाख रुपये का चेक वितरण किया. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह, बीडीओ ज्ञानेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.