सवारी बैठाने के सवाल पर पोखरिया के ग्रामीण आमने–सामने
चाईबासा/तांतनगर : तांतनगर प्रखंड के खास पोखरिया में सवारी गाड़ी चलाने को मंगलवार की सुबह दो गुटों के बीच खूनी झड़प में 14 लोग घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर है जिसे बेहतर चिकित्सा के लिए चाईबासा रेफर किया गया है.
विवाद सुबह साढ़े सात बजे बड़ा पोखरिया गांव और छोटा पोखरिया गांव के दो गुटों के बीच शुरू हुआ जो बाद में खूनी झड़प में तब्दील हो गया. दोनों ओर से लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी, भुजाली व तलवार लेकर लोग एक–दूसरे पर टूट पड़े. सभी के सिर में गहरे जख्म और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आयी है.
सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. तांतनगर ओपी को भी सूचना दी गयी है. छोटा पोखरिया के लागो दास ने आरोप लगाया है कि मारपीट कर उससे दो लाख रुपये भी बड़ा पोखरिया के लोगों ने छीन लिये. तांतनगर में खूनी झड़प का यह पहला मामला है.
क्या है मामला
बड़ा पोखरिया गांव और छोटा पोखरिया गांवों की सवारी गाड़ियां एक घंटे के अंतराल पर चलती हैं. सवारी लेकर दोनों में पक्षों में कई दिनों से टकराव हो रहा था. मंगलवार को दोनों पक्षों समझौते के लिए खास पोखरिया के पंचायत भवन में जमा हुए थे. यहां बात बढ़ गयी और दोनों पक्षों एक–दूसरे पर हमला बोल दिया.