9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार नहीं सौंपनेवाले होंगे निलंबित

संवाददाता, बक्सर जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा के साथ निर्वाचन और सीएमआर प्राप्ति की भी समीक्षा की. समीक्षा के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किया. निर्वाचन मामले की […]

संवाददाता, बक्सर

जिला समाहरणालय के सभाकक्ष में मंगलवार को जिलाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा के साथ निर्वाचन और सीएमआर प्राप्ति की भी समीक्षा की. समीक्षा के बाद जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी जारी किया. निर्वाचन मामले की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को आगामी पांच नवंबर तक प्रत्येक बूथ पर कम से कम 20 महिला मतदाताओं क ा नाम निर्वाचन सूची में जोड़ कर सूचित करने का निर्देश दिया. सीएमआर प्राप्ति के मामले में जिला पदाधिकारी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि यदि वरीय उपसमाहर्ता किसी राइस मिल का भ्रमण कर अनुश्रवण करने के लिए कहते हैं, तो उस निर्देश का बीडीओ तत्काल अनुपालन करें. इंदिरा आवास योजना की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को चेतावनी दी कि इंदिरा आवास के वितरण में क्रम संख्या बगैर कारण नहीं तोड़े. यदि कारणवश क्रम तोड़ने की स्थिति आती है, तो अभिलेख खोल कर उस क्रम तोड़ने का पर्याप्त कारण का उल्लेख करें. समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को प्रत्येक प्रखंड में एक मॉडल शौचालय निर्माण करने का निर्देश दिया. इंदिरा आवास योजना के लाभुकों को इसी मॉडल शौचालय के अनुसार शौचालय का निर्माण इंदिरा आवास में बनाने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को इंदिरा आवास योजना की द्वितीय किस्त की राशि का वितरण करने का निर्देश दिया. इस दिन प्रथम किस्त हेतु आवेदन भी लेने का निर्देश दिया गया. बीआरजीएफ योजना में खर्च की गयी राशि का नवंबर माह तक उपयोगिता प्रमाणपत्र डीआरडीए में जमा कराने का निर्देश दिया गया, ताकि द्वितीय किस्त की राशि विमुक्त की जा सके. जिला पदाधिकारी ने सभी बीडीओ को इस आशय का प्रतिवेदन 31 अक्तूबर की शाम तक देने का निर्देश दिया है. जिलाधिकारी ने बीडीओ को कहा कि स्थानांतरित पंचायत सेवक 31 अक्तूबर तक प्रभार नहीं देते हैं, तो एक नवंबर से वे स्वत: निलंबित समङो जायेंगे. उनका मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय बक्सर होगा. साथ ही ननबैंकिंग कंपनियों की जांच कर प्रतिवेदन नहीं सौंपने वाले बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया. बैठक में उपविकास आयुक्त, वरीय उपसमाहर्ता, एसडीओ और सभी बीडीओ उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें