मुंबई : बंबई शेयर बाजार में सेंसेक्स की गिरावट का सिलसिला आज लगातार छठे दिन भी जारी रहा और सेंसेक्स शुरुआत में 38 अंक नीचे चला गया.बाजार खुलने के तत्काल बाद तीस शेयरों वाला सूचकांक 38.50 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 20,531.78 के स्तर पर चल रहा था.
पिछले पांच दिन में सूचकांक करीब 325 अंक लुढ़क चुका है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 8.45 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 6,092.65 पर चल रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.