देवघर: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा देवघर की सामान्य परिषद की बैठक वरिष्ठ साथी फूल कुमार मिश्र की अध्यक्षता में मत्स्य कार्यालय में हुई.
संघ के हित में प्रस्ताव पारित करते हुए नयी कमेटी के लिए पदधारकों का चयन सर्वसम्मति से किया गया. नयी कमेटी में अध्यक्ष गजेंद्र राम, उपाध्यक्ष शिव प्रकाश सिन्हा, सुनील मरांडी, रंजन प्रसाद सिन्हा, उमेश चंद्र दास व राजेश प्रसाद साहा, सचिव हरि किशोर यादव, संयुक्त सचिव राज किशोर सिंह, बम भोला मंडल, अरुण कापरी, अनिल कुमार कर्ण व गणोश पहाड़िया, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार यादव चुने गये. कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कृष्ण कुमार चौहान, महादेव उरांव, पवन कुमार सिंह, जय प्रकाश यादव, लक्ष्मण प्रसाद, पुरण पंडित, जेठू राम व राजेंद्र प्रसाद का चयन सर्वसम्मति से किया गया.
इसमें बाद बैठक में प्रस्ताव परित किये गये. इसमें तीन नवंबर को होने वाले महासंघ सम्मेलन को स्थगित करने, जिलास्तर पर चुनाव के बाद महासंघ का जिला सम्मेलन कराने व नयी कमेटी द्वारा सदस्यों की संख्या बढ़ाने व छह माह के अंदर चुनाव कराना शामिल है.