रांची: 29 अक्तूबर से हज पर गये हाजियों का विमान आना शुरू होगा. मंगलवार को मदीना से यह विमान दिन के 12.50 बजे उड़ेगा और रात 9.20 बजे रांची में लैंड करेगा. पुराने हज टर्मिनल में इनके लिए व्यवस्था की गयी है, वहीं सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
मंगलवार को रांची के अलावा बोकारो,धनबाद,गढ़वा, खूंटी, गोड्डा, हजारीबाग, कोडरमा, पलामू व रामगढ़ के हाजी लौटेंगे.
आठ नवंबर को हाजियों का अंतिम विमान दिन के 9.55 बजे आयेगा. हज कमेटी ने कहा कि जो लोग हज हाउस में रुकना चाहते हैं, वे रुक सकते हैं. हज यात्रियों के स्वागत के लिए मंत्री हाजी हुसैन अंसारी सहित हज कमेटी के सदस्य व सचिव उपस्थित रहेंगे.