17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस घोषणापत्र समिति की हुई बैठक

नयी दिल्ली: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी नेताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि लोगों से मिले सुझावों की उपेक्षा न की जाए. राहुल ने यह बात आगामी आम चुनावों के लिए घोषणापत्र में शामिल किए जाने वाले मुद्दों और कार्यक्रमों पर विचार के लिए सोमवार रात हुई वरिष्ठ पार्टी […]

नयी दिल्ली: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी नेताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि लोगों से मिले सुझावों की उपेक्षा न की जाए.

राहुल ने यह बात आगामी आम चुनावों के लिए घोषणापत्र में शामिल किए जाने वाले मुद्दों और कार्यक्रमों पर विचार के लिए सोमवार रात हुई वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कही. पार्टी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ए के एंटनी की अगुवाई में कांग्रेस घोषणापत्र समिति की दूसरी बैठक में राहुल ने कहा कि लोगों से मिल रहे उपयोगी सुझावों को शामिल किया जाना चाहिए और मुद्दों पर गंभीरता के साथ काम करने की जरुरत है.

राहुल ने जनता से सीधी प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च की. यह बैठक 15, गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर हुई जिसे कांग्रेस वाररुम के नाम से भी जाना जाता है. बैठक में एंटनी, पी चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे, आनंद शर्मा, सलमान खुर्शीद, संदीप दीक्षित, अजीत जोगी, रेणुका चौधरी, पी एल पुनिया, मोहन गोपाल, जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह मौजूद थे. ये सभी लोग घोषणापत्र समिति के सदस्य हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें