गिरिडीह : दीपावली को लेकर बाजार में चाइनीज लाइट की भरमार है. सूत्रों के अनुसार इस बार एक दर्जन से अधिक डिजाइनों की चीनी लाइट उपलब्ध है. इन बत्तियों की कीमत 28 रुपये से लेकर 15 सौ रुपये तक है.
पिछले दो–तीन वर्षो से दीपावली में सजावटी लाइट (डेकोरेटिव लाइट सीग्मेंट) में चीनी लाइट का ही अधिकतर इस्तेमाल हो रहा है. ये उत्पाद आसानी से कहीं भी लगाये जा सकते हैं. इससे साज–सज्जा भी बेहतर दिखती है. बाजार में इस बार 16 रंगोंवाले रीमोट लाइट प्रस्तुत किये गये हैं.
इसकी कीमत 14 सौ रुपये है. वहीं सिंगल कलर रीमोट लाइट की कीमत सात सौ रुपये तक है. दीपावली में चीनी बत्तियां अब सजावट का हिस्सा बन गयी हैं. इस पर आम लोग अपने बजट के हिसाब से पैसे खर्च करते हैं. इलेक्ट्रिकल शॉप में ड्राप लाइट, नेट लाइट, चाइनीज राइस, एलक्ष्डी मल्टी कलर, चाइनीज दीया, चायनीज कलश, पींग–पांग लाइट, हवा हवाई, फर्राटा लाइट और मल्टी फंक्शन लाइट उपलब्ध हैं.