– पीएमसीएच में काफी भीड़ होने के कारण चली आयी नवादा
– हाल–चाल जानने पहुंचे कई भाजपा नेता
नवादा : पटना के गांधी मैदान में आयोजित भाजपा की हुंकार रैली में हुई बम विस्फोट की शिकार इस जिला की एक महिला भी हुई. पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधन बिगहा निवासी कैलाश चौहान की पत्नी लाखो देवी बम धमाके में जख्मी हो गयी थी. पटना पीएमसीएच में काफी भीड़ रहने के कारण उक्त महिला सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती है.
उसने बताया कि जिस वक्त धमाका हुआ था उस समय गांधी मैदान से बाहरी छोर में खड़ी थी, तभी बम वहां पर फटा लोगों में अफरा–तफरी मच गयी. इसमें उनके अलावा अन्य लोग भी जख्मी हुए.
भीड़ के कारण पीएमसीएच में इलाज कराना काफी मुश्किल था. इसलिए सीधे नवादा सदर अस्पताल में पहुंच कर इलाज करा रही हैं. घायल महिला का हाल–चाल जानने कई भाजपाई सदर अस्पताल पहुंचे.