कोडरमा : झुमरीतिलैया शहर स्थित सीटी मैक्स के दो प्रतिष्ठानों पर सोमवार को सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा. बताया जाता है कि उक्त छापामारी में अधिकारियों ने प्रतिष्ठान संचालक को प्रतिष्ठान का निबंधन विभाग के पास करा लेने की बात कही है.
विभाग की टीम ने झंडा चौक स्थित सीटी मैक्स के डिपार्टमेंटल स्टोर व कृष्णा इंटरनेशनल में संचालित प्रतिष्ठान पर छापामारी की. इस दौरान प्रतिष्ठान के रिकॉर्ड की जांच की गयी.
वाणिज्य कर उपायुक्त प्रभु दान हेम्ब्रम के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान प्रतिष्ठान संचालक को सख्त हिदायत दी गयी कि वे प्रतिष्ठान का निबंधन करा लें. हालांकि प्रतिष्ठान संचालक का तर्क था कि अभी डिपार्टमेंटल स्टोर के उदघाटन में सिर्फ दस दिन हुए है. ऐसे में निबंधन नहीं हो पाया है.