सिमरी बख्तियारपुर . 77 से पहले जो सामंती ताकत हावी थी. वैसे ही सामंती ताकतों को एक बार फिर से खड़ा करने का काम किया जा रहा है. नरेंद्र मोदी देश में सांप्रदायिकता फैलाने का ही काम करते रहे हैं. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह अभियान समिति के संयोजक विधायक सम्राट चौधरी ने उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित एक दिवसीय राजद विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन का उदघाटन करते हुए कही.
इसके पूर्व सम्मेलन का उदघाटन विधायक सह मुख्य सचेतक श्री चौधरी, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह, विधायक प्रो चंद्रशेखर, प्रदेश महासचिव अभय कुमार, जफर आलम, जिलाध्यक्ष ताहिर, विपिन गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों का स्वागत प्रदेश महासचिव अभय कुमार ने किया. जफर आलम की अध्यक्षता में चली सभा को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी ने कहा कि 13 वर्ष पूर्व जितना विकास हुआ था. आज भी विधानसभा क्षेत्र वहीं पर है. उन्होंने कहा कि लालू को एक साजिश के तहत फंसाने का कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि छठ के बाद गांव-गांव जाकर बैठक करेंगे. पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद व राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री काल में सभी जाति वर्गो को समान अवसर दिया गया. इस मौके पर विधायक प्रो चंद्रशेखर, विधायक सम्राट चौधरी, प्रो चंद्रशेखर, अशोक कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव अभय कुमार, जफर आलम, प्रखंड सैयद हेलाल, अशरफ, विनोद कुमार, रती लाल यादव, नाथ बिहारी, उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, विपिन गुप्ता, ताहिर, हरिहर गुप्ता, शिवशंकर विक्रांत, मनोवर आलम, पशुपति मंडल, डॉ उपेंद्र यादव सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.