9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारतीय तस्कर की बहन पर चुरायी गयी मूर्तियों को छिपाने का आरोप

न्यूयार्क : अमेरिका में प्राचीन वस्तुओं के भारतीय तस्कर सुभाष कपूर की बहन पर हिन्दू देवी-देवताओं की चोरी की गयी चार कांसे की मूर्तियों को छिपाने का मामला दर्ज किया गया है. इन मूर्तियों की कीमत करीब 1.45 करोड़ डॉलर बतायी जा रही है.अमेरिकी अधिकारियों ने सुषमा सरीन :60: को चोरी का सामान रखने के […]

न्यूयार्क : अमेरिका में प्राचीन वस्तुओं के भारतीय तस्कर सुभाष कपूर की बहन पर हिन्दू देवी-देवताओं की चोरी की गयी चार कांसे की मूर्तियों को छिपाने का मामला दर्ज किया गया है. इन मूर्तियों की कीमत करीब 1.45 करोड़ डॉलर बतायी जा रही है.अमेरिकी अधिकारियों ने सुषमा सरीन :60: को चोरी का सामान रखने के चार मामलों में आरोपी बनाया है.

सरीन को जमानत पर रिहा कर दिया गया. इस मामले में अगली सुनवाई अगले साल जनवरी में होगी.शिकायत में कहा गया कि सरीन ने जानबूझकर लाखों डॉलर के मूल्य का चोरी का सामान रखा ताकि अधिकारी उसे ‘‘बरामद ना कर सके’’.

एक मुखबिर ने अधिकारियों को बताया कि सरीन 2010 में कपूर को गिरफ्तार किए जाने के बाद से उनकी आर्ट गैलरी ‘आर्ट ऑफ दि पास्ट’ के गैरकानूनी कारोबार में शामिल थीं. सरीन भारत आयीं, तार स्थानांतरण से जुड़ी और प्राचीन वस्तुओं के तस्करों से संपर्क किया.

सरीन पर 12वीं सदी की चोल शासनकाल की कांसे की शिव की मूर्ति जिसकी कीमत 35 लाख डॉलर, नटराज शिव की 50 लाख डॉलर की दूसरी मूर्ति और 25 लाख डॉलर की उमा परमेश्वरी की मूर्ति और 35 लाख डॉलर की उमा-पार्वती मूर्ति छिपाने का आरोप है.

इन मूर्तियों को तमिलनाडु के अरियालूर जिले के वरदराज पेरुमी मंदिर से 2008 में चुराया गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें