डिज्नी स्टार टिफानी थॉर्नटन उम्मीद से हैं और वह अपने पति क्रिस्टोफर कार्नी से दूसरे बच्चे को जन्म देंगी.
उन्होंने पोस्ट किया, ‘‘अनुमान लगाओ क्या है? बताइये मेरा पेट क्यों बढ़ रहा है ?’’‘सोनी विद अ चैन्स’ की इस 27 वर्षीय स्टार ने पिछले साल अपने पति से एक बेटे केनेथ जेम्स को जन्म दिया था.