बोकारो : सीबीएसइ के छात्रों को बिजनेस एजुकेशन लेने के लिए 11वीं कक्षा तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा. बोर्ड ने अगले सत्र से 9वीं कक्षा से ही बिजनेस की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है.
इसके लिए सीबीएसइ अगले सत्र से तीन नये कोर्स शुरू कर रहा है. इन कोर्सो में एलिमेंट्स ऑफ बिजनेश, बुक बीपिंग एंड अकाउंटेंसी और इ–टाइप राइटिंग का कोर्स शामिल है. इन विषयों को अतिरिक्त विषयों के तौर पर पढ़ाया जायेगा.
एलिमेंट्स ऑफ बिजनेस कोर्स के तहत छात्रों को बाजार की स्थिति, मंदी के दौरान कम निवेश बेहतर परिणाम, अधिक लागत को कैसे काबू करने व नया कारोबार शुरू करने में क्या सावधानियां बरतनी चाहिए आदि पहलुओं के बारे में पढ़ाया जायेगा.
जानकारी के अनुसार इस कोर्सो को हर साल फॉर्मेटिव व समेटिव असेसमेंट में पढ़ाया जायेगा. हर टर्म में दो फॉर्मेटिव असेसमेंट होंगे. दोनों में दस–दस फीसदी अंक निर्धारित किये गये हैं. इसके अलावा हर टर्म में एक समेटिव असेसमेंट होगा. जिसमें तीन–तीन फीसदी अंक रहेंगे.
प्रत्येक टर्म 90 अंक का पेपर होगा. इसके दो घंटों की थ्योरी व एक घंटे की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी. ये अंक छात्रों के कुल अंकों से जोड़े जायेंगे. इन कोर्सो से उन छात्रों को काफी फायदा होगा जो आगे चलकर कॉमर्स की पढ़ाई करना चाहते हैं.