ब्रrापुर (बक्सर). बहन से मिलने आये भाई सहित तीन लोगों के साथ मारपीट एवं र्दुव्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. बहनोई सहित लगभग आधा दर्जन लोगों पर मारपीट करने का आरोप विवाहिता के भाई रवि श्रीवास्तव ने लगाया है. जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. रवि श्रीवास्तव ने बताया कि बहन को दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित व मारपीट की जाती थी, जिसकी सूचना थाना को दी गयी है. पुलिस के अनुसार, रोहतास जिले के करहगर थाना क्षेत्र के करूप गांव निवासी स्व. रामजी लाल की पुत्री रजनी कुमारी सिन्हा की शादी ब्रrापुर थाने के निमेज गांव निवासी स्व. ददन प्रसाद के पुत्र विकास कुमार सिन्हा के साथ 23 नवंबर 2011 को हुई थी. ससुराल पक्ष द्वारा दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसकी सूचना विवाहिता ने परिजनों को दी थी. रविवार को विवाहिता की मां, भाई एवं अन्य रिश्तेदार मिलने आये, तो ससुराल पक्ष द्वारा मिलने नहीं दिया जा रहा था. इस दौरान विवाहिता के पक्ष के लोगों के साथ मारपीट की गयी. मारपीट में महिला का भाई रवि श्रीवास्तव, ब्रजेश कुमार सिन्हा, बच्चन जी सहाय घायल हो गये. इस संबंध में महिला के भाई ने अपने बहनोई सहित अन्य लोग पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बहन से मिलने गये भाई सहित तीन को किया जख्मी
ब्रrापुर (बक्सर). बहन से मिलने आये भाई सहित तीन लोगों के साथ मारपीट एवं र्दुव्यवहार करने का मामला प्रकाश में आया है. बहनोई सहित लगभग आधा दर्जन लोगों पर मारपीट करने का आरोप विवाहिता के भाई रवि श्रीवास्तव ने लगाया है. जख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से इलाज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement