मेदिनीनगर (झारखंड) : राजद नेता लालू प्रसाद की तुलना दक्षिण–अफ्रीका के नस्लभेद विरोधी नेता तथा पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला से करते हुए झारखंड की मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आज कहा कि लालू भविष्य में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनौती पेश करेंगे.
राजद की नेता अन्नपूर्णा ने कहा, ‘‘नस्लभेद करने वाले शासन के खिलाफ विरोध का झंडा उठाने के बाद नेल्सन मंडेला को 27 साल जेल में रहना पड़ा था. जब वह जेल से बाहर आए तो दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति बने. हमारे नेता लालू प्रसाद जेल से बाहर आएंगे और प्रधानमंत्री पद के लिए चुनौती पेश करेंगे.’’राजद के पलामू डिवीजन के सम्मेलन को संबोधित करते हुए अन्नपूर्णा ने ये बातें कही.
गौरतलब है कि चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिए गए लालू को 5 साल जेल की सजा हुई है. फिलहाल वह रांची के बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में हैं.