15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जजर्र सड़क के खिलाफ झाविमो की आर्थिक नाकेबंदी, जाम रहा एनएच-33

जमशेदपुर: एनएच मरम्मत की मांग को लेकर झाविमो की 48 घंटे की आर्थिक नाकेबंदी शनिवार से शुरू हुई. इस दौरान कई जगह झाविमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और जाम लगा दिया. कई जगह वाहनों के चक्कों से हवा निकाल कर उन्हें सड़क पर खड़ा करा दिया गया. इस क्रम में पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की […]

जमशेदपुर: एनएच मरम्मत की मांग को लेकर झाविमो की 48 घंटे की आर्थिक नाकेबंदी शनिवार से शुरू हुई. इस दौरान कई जगह झाविमो कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और जाम लगा दिया. कई जगह वाहनों के चक्कों से हवा निकाल कर उन्हें सड़क पर खड़ा करा दिया गया.

इस क्रम में पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प भी हुई. इधर प्रशासन ने शनिवार को सुबह-सुबह ही सांसद डॉ अजय कुमार, झाविमो के केंद्रीय सचिव अभय सिंह, पूर्व मंत्री दिनेश षाड़ंगी और झाविमो जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान सहित झाविमों के सभी बड़े नेताओं को गिरफ्तार कर लिया. एनएच पर झाविमो समर्थकों व पुलिस के बीच लुकाछुपी का दौर चलता रहा. सुबह सात बजे एक ओर जिला प्रशासन के अधिकारी पार्टी के बड़े नेताओं की गिरफ्तारी में लगे थे, वहीं झाविमो समर्थकों ने एनएच पर जगह-जगह ट्रेलर व अन्य वाहनों को खड़ा कर हाइवे जाम कर दिया.

जमशेदपुर में पारडीह चौक पर एडीएम अजीत शंकर, डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस पारडीह चौक पर डटी रही. पारडीह चौक पर झाविमो जिला अध्यक्ष हाजी फिरोज खान, अल्पसंख्यक मोरचा के जिला अध्यक्ष जकी अजमल सोनू, महिला मोरचा की अध्यक्ष उषा सिंह समेत अन्य समर्थकों को गिरफ्तार किया गया. इधर, भिलाई पहाड़ी-नारगा के पास एनएच जाम किये हुए खोगेन महतो, निमाई मंडल समेत अन्य झाविमो समर्थकों को एमजीएम थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सभी झाविमो समर्थकों को टेल्को स्टेडियम में बनाये गये कैंप जेल में रखा गया.

उधर बहरागोड़ा में शनिवार की सुबह छह बजे ही झाविमो नेता डॉ दिनेश षाड़ंगी की गिरफ्तारी के बाद झाविमो समर्थकों ने नाकाबंदी करने की रणनीति बदल डाली. झाविमो समर्थकों ने गुरिल्ला अंदाज में कई टोलियों में बंट कर प्रशासन चकमा देकर एनएच 33 और 6 को जाम करना शुरू कर दिया. कई जगहों पर वाहनों के टायर की हवा निकाल दी. इसके कारण एनएच कई घंटा तक जाम रहा. पुलिस ने उक्त जगहों पर एनएच का चालू कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें