लातेहार : आगामी एक नवंबर से जिला स्टेडियम में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. श्रम एवं नियोजन विभाग द्वारा आयोजित इस मेले का उदघाटन श्रम मंत्री चंद्रशेखर दुबे करेंगे.
जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि मेला में एगिस लिमिटेड जमशेदपुर, एसआइएस इंडिया लिमिटेड, एलआइसी, बजाज एलियांज, जीफोरएस सोल्यूशन, एडवांस सिक्यूरिटी, आइएसएफ सिक्यूरिटी, कोणार्क सिक्यूरिटी, एमपीएस सिक्यूरिटी, टॉप ग्रुप समेत कई कंपनियों द्वारा स्टॉल लगाया जायेगा व युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि मेला में भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा साइकिल, बढ़ई किट, राजमिस्त्री किट, वेल्डर किट व अकुशल मजदूर किट का वितरण किया जायेगा.
इसके अलावा मातृत्व सुविधा का लाभ, चिकित्सा सहायता योजना एवं मेधावी छात्रवृत्ति योजना का भुगतान किया जायेगा. वहीं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर एवं रांची के विशेषज्ञों द्वारा आंखों की जांच एवं दवा का नि:शुल्क वितरण किया जायेगा. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के स्टॉल में विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी.