बांका: जिले में इन दिनों मतदाता पहचान पत्र बनने की प्रक्रिया बहुत ही लचर स्थिति से गुजर रही है. मामले में जिलाधिकारी ने निर्वाचन विभाग से कहा कि मतदाता की संख्या में वृद्धि की जाये और महिला मतदाता की संख्या भी बढ़ायी जाये. जिले में बनाये जा रहे मतदाता पहचान पत्र में काफी गड़बड़ी सामने आ रही हैं. लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. बात नया टोला मोहल्ले के विजय भूषण सिंह के घर के सदस्यों से जुड़ा है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरे परिवार के पांच सदस्य कहीं और रहते हैं, लेकिन तत्कालीन बीएलओ को मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए कहा गया था. उन्होंने ऐसा लिख भी लिया था. इसके बावजूद किसी का नाम भी नहीं हटाया. उन्होंने गलत फोटो लगाकर पहचान पत्र बना दिया, जो विभाग की लापरवाही को दर्शाता है.
कहते हैं निर्वाचन पदाधिकारी
इस मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने बताया कि गड़बड़ सभी का कार्ड वापस लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि भेडर के द्वारा कार्य किया जाता है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गलत नाम के साथ आया कार्ड बीएलओ को फार्म सात भर कर वापस कर दें.