15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमौसम बारिश ने बढ़ायी किसानों की चिंता

गोड्डा/मेहरमा : तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों को फसलों का नुकसान होने की चिंता सताने लगी है. कार्तिक माह में धान फूटने लगता है और फसल दूध भरने की स्थिति में है. इस कारण यह बारिश फसल के लिये नुकसानदेह है. वहीं इस बारिश से एक से दो प्रतिशत धान की […]

गोड्डा/मेहरमा : तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश से किसानों को फसलों का नुकसान होने की चिंता सताने लगी है. कार्तिक माह में धान फूटने लगता है और फसल दूध भरने की स्थिति में है. इस कारण यह बारिश फसल के लिये नुकसानदेह है.

वहीं इस बारिश से एक से दो प्रतिशत धान की फसल का नुकसान हुआ है. धान के अलावा अक्तूबर में लगने वाला आलू तथा रबी फसल को काफी नुकसान हुआ है. किसानों द्वारा तैयार किया गया खेत भी पानी के कारण फिर से खराब हो गया है.

क्या कहते हैं किसान : किसान राजेश कुमार, नवीन कुमार व राबहादूर सिंह ने कहा कि प्रखंड के करीब 40 से 45 के एकड़ में लगी धान की फसल बरबादी के कगार पर है. बिना मौसम बारिश से धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है.

धान की बालियां फुट चुकी है. इन बालियों में बारिश का पानी जाने से खखरी के होने की संभावना ज्यादा है.

क्या कहते हैं पदाधिकारी : जिला कृषि पदाधिकारी जी हांसदा का कहना है कि बारिश से फसल प्रभावित हुआ है.

ठंड बढ़ी : लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश के चलते शाम के वक्त हल्की ठंड महसूस होने लगी है. इस ठंड से बचने के लिए लोग हलके गर्म कपड़ा को पहनाना शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें