13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समापन समारोह में आज आयेंगे सीएम

मुंगेर: मुंगेर में चल रहे विश्व योग सम्मेलन के अंतिम दिन (रविवार) के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है. बिहार योग पीठ के परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने घोषणा किया कि रविवार को कार्यक्रम आठ बजे की जगह ग्यारह बजे से शुरू होगा और तीन बजे समापन होगा. दिन के दो बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार […]

मुंगेर: मुंगेर में चल रहे विश्व योग सम्मेलन के अंतिम दिन (रविवार) के कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है. बिहार योग पीठ के परमाचार्य स्वामी निरंजनानंद सरस्वती ने घोषणा किया कि रविवार को कार्यक्रम आठ बजे की जगह ग्यारह बजे से शुरू होगा और तीन बजे समापन होगा. दिन के दो बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दिन के 2 बजे न्यू पुलिस लाइन स्थित हेलिपेड पर उतरेंगे और सीधे योग सम्मेलन में भाग लेने के लिए पोलो मैदान पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए मुंगेर शहर एवं आयोजन स्थल की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और संयुक्त आदेश के माध्यम से अनेक स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें