17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड फौजी के पुत्र की हत्या

बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज (सीवान) . थाना क्षेत्र के पड़ौली साहू टोला निवासी एक रिटायर्ड फौजी के बेटे की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. बीती शाम किसी का फोन आने के बाद वह घर से निकला था, लेकिन रात में घर नहीं पहुंचा. शनिवार को उसका शव घर से चार किमी दूर ग्रामीणों ने चंवर में देखा. […]

बसंतपुर/लकड़ीनबीगंज (सीवान) . थाना क्षेत्र के पड़ौली साहू टोला निवासी एक रिटायर्ड फौजी के बेटे की अज्ञात बदमाशों ने हत्या कर दी. बीती शाम किसी का फोन आने के बाद वह घर से निकला था, लेकिन रात में घर नहीं पहुंचा. शनिवार को उसका शव घर से चार किमी दूर ग्रामीणों ने चंवर में देखा. उसके शरीर पर जख्म के दर्जनों निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पिता के बयान पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.

बता दें कि बसंतपुर थाना क्षेत्र के पड़ौली साहू टोला निवासी लखीनाथ मिश्र रिटायर्ड फौजी है. उनका बड़ा बेटा रोहित कुमार मिश्र (20) शुक्रवार की देर शाम परिजनों के साथ बैठ कर बात कर रहा था. इसी बीच किसी का फोन आया तो वह यह कहते हुए घर से निकल गया कि कुछ देर में आऊंगा. लेकिन देर रात तक वह वापस नहीं आया, तो परिजन परेशान हो गये. शनिवार की सुबह पड़ौली चंवर की तरफ किसी कार्यवश कुछ ग्रामीण गये,तो उन्होंने एक युवक का शव देख, इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी. इधर शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन सकते में आ गये और चंवर की तरफ दौड़ पड़े. घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने जब शव देख तो उनके होश उड़ गये. वह शव रोहित का ही था. बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी थी. क्योंकि रोहित के शरीर के दर्जनों जगहों पर हथियार से वार किया गया था. सबसे खास बात यह कि हत्यारों ने उसका गुप्तांग भी काट दिया था. इसके बाद रोहित के परिजनों में कोहराम मच गया. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर स्थानीय थानाध्यक्ष देव किशोर प्रसाद व एसआइ संजीव कुमार रंजन दल-बल के साथ पहुंच गये. उन्होंने रोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. वहीं पिता के बयान पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें