संवाददाता, बेगूसराय (नगर)
पटना में 27 अक्तूबर को होनेवाली हुंकार रैली के लिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों से भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अन्य लोग भी रवाना हुए हैं. सुबह से ही भाजपा के कार्यकत्र्ता नमो की टोपी, गले में कमल निशान का दुपट्टा लगा कर सड़क एवं रेल मार्ग से पटना रवाना हुए. कार्यकत्र्ता रैली में भाग लेने के लिए अति उत्साहित दिखाई पड़ रहे थे. शहर से लेकर गांव तक के लोगों में नरेंद्र मोदी का जलवा स्पष्ट झलक दिखाई पड़ रहा था. अलग-अलग क्षेत्रों से कार्यकत्र्ताओं की टोली अपने-अपने क्षेत्र के नेताओं के नेतृत्व में पटना रवाना हुए. बेगूसराय जिले के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी गाड़ी और छोटी गाड़ियों का काफिला सुबह से लेकर देर रात तक रवाना होते रहा. इस मौके पर महिलाओं में उत्साह चरम पर देखा गया. महिलाएं नरेंद्र मोदी के लिए सत्तू, मिठाई, भोजन की अन्य सामग्री लेकर रवाना हुई हैं. कार्यकत्र्ताओं के रवाना होने को लेकर बेगूसराय निजी बस पड़ाव एवं बेगूसराय रेलवे स्टेशन, बरौनी रेलवे स्टेशन पर भी गहमागहमी देखी गयी. रैलियों में पटना के लिए गाड़ियों के रवाना होने से बेगूसराय स्टेशन में वाहनों की भारी किल्लत देखी गयी. बस पड़ाव का परिसर सूना-सूना दिखाई पड़ रहा था. हुंकार रैली में भाग लेने के लिए भाजपा कार्यकत्र्ताओं की टोली के साथ ग्रामीण परिवेश के कार्यकत्र्ता ढोल-बाजा भी अपने साथ ले गये हैं.