जहानाबाद :हुंकार रैली को सफल बनाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राष्ष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सीपी ठाकुर ने शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में रोड शो किया. रोड शो के माध्यम से लोगों को रैली में चलने का आमंत्रण दिया. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यहां पहुंच कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि रैली पूरी तरह अभूतपूर्व होगी. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुंकार रथ में सवार होकर अरवल मोड़ तक पहुंचे, जहां लोगों ने उन्हें बड़ा माला पहना कर सम्मानित किया.
तत्पश्चात श्री ठाकुर ने अरवल मोड़ पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह जनसैलाब साबित करता है कि देश में नमो-नमो की लहर चल रही है. खासकर युवा वर्ग मोदी को लेकर ज्यादा उत्साहित है. जनता आनेवाले लोक सभा चुनाव में अपने साथ हो रही ज्यादती का हिसाब चुन-चुन कर लेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 40 लोकसभा सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार विजयी होंगे.
आमसभा के दौरान नरेंद्र मोदी के जम कर जयकारे लगाये. आम सभा के बाद हुंकार रथ पर सवार होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का काफिला शहर के आंबेडकर चौक, गांधी मैदान, एसएस कॉलेज, धनगावां, बरबट्टा, काको, बंधुगंज, चिरी, घोसी, हुलासगंज तथा मखदुमपुर में रोड शो करते हुए लोगों को रैली में चलने का निमंत्रण दिया. वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने काको स्थित बीबी कमाल के मजार पर जाकर रैली की सफलता एवं देश की तरक्की की दुआ मांगी.
इस मौके पर पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र, प्रदेश नेता ललन कुमार, किसान मोरचा के क्षेत्रीय प्रभारी रंधीर कुमार पिक्कू ,युवा मोरचा के क्षेत्रीय प्रभारी अजेंद्र शर्मा, जिला महामंत्री अवधेश शर्मा, युवा मोरचा के जितेश कुमार, बिट्ट सिंह, मखदुमपुर अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा समेत कई लोग शामिल थे.