13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा मंडी से दो बिजली चोर गिरफ्तार

गया: विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल संख्या-दो के सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में दवा मंडी इलाके में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला. इस दौरान जेनेरेटर से बिजली की आपूर्ति करनेवाले विनोद कुमार व चंद्रदेव मौली शर्मा के क्लिनिक से एक स्टाफ को टोका फंसाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. जबकि डायरेक्ट टोका […]

गया: विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल संख्या-दो के सहायक अभियंता धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में दवा मंडी इलाके में बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चला. इस दौरान जेनेरेटर से बिजली की आपूर्ति करनेवाले विनोद कुमार व चंद्रदेव मौली शर्मा के क्लिनिक से एक स्टाफ को टोका फंसाते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.

जबकि डायरेक्ट टोका फंसा कर बिजली चोरी के आरोप में अन्य छह दवा व्यवसायियों पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, गया शहर के विद्युत कार्यपालक अभियंता विनोद प्रजापति ने बताया कि खैरात अहमद रोड में जेनेरेटर चलानेवाले विनोद कुमार अवैध रूप से व्यवसायियों को बिजली आपूर्ति करते थे. उन्हें मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है.

उन पर दो लाख 26 हजार रुपये जुर्माना किया गया है. डीएन झा रोड स्थित चंद्रदेव मौली शर्मा के क्लिनिक से टोका फंसाते एक स्टाफ को गिरफ्तार कर 22849 रुपये जुर्माना लगाया गया है. दवा व्यवसायी शिवशंकर शर्मा पर 12683, उमेश कुमार पर 12684, कमल कुमार पर 17343, महेंद्र कुमार पर 18130 व शिवकुमार पर 12558 रुपये जुर्माना किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें