20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे में वैकेंसी: 3,858 चतुर्थ वर्गीय पदों पर होगी बहाली

जमशेदपुर: मैट्रिक, इंटर पास युवाओं के लिए खुशखबरी है. दक्षिण पूर्व रेलवे रिक्रूटमेंट सेल चतुर्थ वर्ग के 3,858 पदों पर नियुक्ति करेगा. इसके लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हुई. 3858 पदों में विकलांगों के लिए 94 और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 628 पद आरक्षित किये गये हैं. अनुसूचित जाति के लिए 471, अनुसूचित जनजाति के […]

जमशेदपुर: मैट्रिक, इंटर पास युवाओं के लिए खुशखबरी है. दक्षिण पूर्व रेलवे रिक्रूटमेंट सेल चतुर्थ वर्ग के 3,858 पदों पर नियुक्ति करेगा. इसके लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी हुई.

3858 पदों में विकलांगों के लिए 94 और भूतपूर्व सैनिकों के लिए 628 पद आरक्षित किये गये हैं. अनुसूचित जाति के लिए 471, अनुसूचित जनजाति के लिए 236 पद और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए 860 पद आरक्षित हैं. वेतनमान 5,200-20,200 रुपये पे-बैंड (1800 ग्रेड पे) में होने वाली इस बहाली में सामान्य कोटे में 1569 पद हैं.

इन पदों पर बहाली : प्वाइंट मैन के 125 पदों पर बहाली होगी, जिसमें 21 पद भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित है. ट्रैकमैन के 1612 पदों में 269 पद भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित हैं. हेल्पर के लिए 678 पद (इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मेकानिकल और सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट) में 30 पद विकलांगों और 108 पद भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित है. वर्कशॉप में हेल्पर के 1204 पद हैं, जिसमें विकलांग के लिए 54 और 198 पद भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित है. मेडिकल और कॉमर्शियल में सफाईवाला के 239 पदों पर बहाली की जायेगी. इसमें विकलांग के लिए 10 और 38 पद भूतपूर्व सैनिक के लिए आरक्षित है.

26 अक्तूबर से

www.rrcsir.in पर लॉग इन कर आवेदन फॉर्म डाउनलोड किया जा सकता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें