वडोदरा: छोटा शकील गिरोह के एक सदस्य को आज वडोदरा शहर में गिरफ्तार किया गया. उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) सचिन बादशाह ने बताया कि छोटा शकील गिरोह के शूटर मोहम्मद रफीक को गिरफ्तार कर लिया गया. वह दस साल पहले सूरत में उसके खिलाफ दर्ज एक हथियार मामले में वांछित था.
बादशाह ने बताया, ‘‘रफीक गिरफ्तारी से पिछले दस सालों से बचता फिर रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया.’‘ बादशाह ने कहा कि सूरत पुलिस की एक टीम शहर आई थी. वडोदरा पुलिस द्वारा रफीक की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद उसे सूरत पुलिस ने हिरासत में ले लिया.