14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व शांति स्तूप की वर्षगांठ पर जुटे देश-विदेश के बौद्ध भिक्षुक

राजगीर (नालंदा) . रत्नागिरी पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप की 44वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश-विदेश से आये बौद्ध भिक्षुओं के मंगलाचरण पाठ, ताइको की आवाज एवं दमको की ध्वनि से राजगीर की पंच पहाड़ियों की वादियां शुक्रवार को गूंजती रहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. हेलीकॉप्टर से वे विश्व शांति […]

राजगीर (नालंदा) . रत्नागिरी पर्वत पर स्थित विश्व शांति स्तूप की 44वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश-विदेश से आये बौद्ध भिक्षुओं के मंगलाचरण पाठ, ताइको की आवाज एवं दमको की ध्वनि से राजगीर की पंच पहाड़ियों की वादियां शुक्रवार को गूंजती रहीं. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. हेलीकॉप्टर से वे विश्व शांति स्तूप पहुंचे. मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद विश्व शांति स्तूप की परिक्रमा की और विश्व में शांति व सौहार्द कायम होने की कामना की. उन्होंने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जापान, कंबोडिया, थाइलैंड, श्रीलंका, वियतनाम, चीन, कोरिया, अमेरिका, नेपाल आदि देशों से आये बौद्ध-भिक्षुओं का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने महाबोधि मंदिर, बोधगया में विस्फोट की घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मामले में सरकार संवेदनशील है. फेडरल एजेंसी द्वारा इस मामले की जांच हो रही है और जल्द ही अपराधी पकड़े जायेंगे. बोधगया मंदिर मैनेजमेंट भी इस ओर ध्यान दे रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान से हमें सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि विश्व में आज जो माहौल है, उससे अंततोगत्वा शांति जायेगी. शांति आयेगी, तभी विकास होगा. विकास में हमें पर्यावरण का भी ध्यान रखना चाहिए. मौके पर सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक जितेंद्र कुमार, जदयू के प्रदेश महासचिव डॉ विपिन कुमार यादव, पूर्व विधायक इ सुनील कुमार, पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य अरुण कुमार वर्मा, जदयू के जिलाध्यक्ष सियाशरण ठाकुर, अविनाश मुखिया, वरुण सिंह, डॉ. बच्चू प्रसाद, मुन्ना सिद्दीकी, उपेंद्र कुमार विभूति, जदयू महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अनिता सिंह, संजय कुशवाहा, सैनिक स्कूल के प्राचार्य एके मिश्र, पर्यटन विभाग के सचिव बी प्रधान, डीएम पलका साहनी, एसपी डॉ सिद्धार्थ, एसडीओ रचना पाटिल, आशिष चंद्रवंशी, रंजीत पासवान, जिला पार्षद मुन्नी देवी, नीरज खत्री, कविता खत्री आदि मौजूद थे.

पर्यटकों में नालंदा आनेवाले अधिक

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दूसरे देशों से बिहार आनेवाले पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ी है. इनमें से ज्यादातर नालंदा आते हैं. मुख्यमंत्री ने विश्व शांति स्तूप की वर्षगांठ में शामिल होने के लिए आये देश-विदेश के बौद्ध-भिक्षुओं से पाटलिपुत्र बुद्ध स्मृति पार्क एवं म्यूजियम का दर्शन अवश्य करने की अपील करते हुए कहा कि इस पार्क में दो बोधि वृक्ष लगाये गये हैं. दोनों बोधि वृक्षों के बीच में भगवान बुद्ध की प्रतिमा स्थापित की गयी है. यहां के म्यूजियम में छह रिलिक्स रखे गये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश है कि भगवान बुद्ध के शांति व अहिंसा के संदेश को पूरे विश्व में पहुंचाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें