नयी दिल्ली: एयर मार्शल अरुप राहा के अगले वायुसेना प्रमुख बनने की संभावना हैं. वह एनएके ब्राउन का स्थान लेंगे जो कि इस वर्ष 31 दिसम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.सूत्रों ने यहां बताया कि वायुसेना में सर्वोच्च पद के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया पहले ही शुरु हो चुकी है और उम्मीद है कि राहा को अगला वायुसेना प्रमुख बनाया जाएगा. राहा वर्तमान समय में उप वायुसेना प्रमुख है और वह वायुसेना में वरिष्ठतम तीन स्टार अधिकारी हैं और वह इस पद के लिए दौड़ में सबसे आगे हैं.
राहा ने दिसम्बर 1974 में वायुसेना के लड़ाकू विमान पायलट के रुप में कमीशन प्राप्त किया. उनके पास विभिन्न तरह के लड़ाकू विमानों को 3400 घंटे से अधिक समय उड़ाने का अनुभव है. वह एक अनुभवी निपुण उड़ान प्रशिक्षक हैं.राहा ने तम्बाराम (तमिलनाडु) स्थित फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर स्कूल और वायुसेना के ग्वालियर स्थित टैकटिक्स एंड काम्बैट डेवलप्मेंट इस्टैब्लिशमेंट डायरेक्टर स्टाफ के रुप में कार्य कर चुके हैं.राहा ने यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास में वर्ष 1999 से 2001 के बीच मिलिटरी एंड एयर अताशे के रुप में कार्य कर चुके हैं.