आरा. साइबर अपराधियों ने एक बार फिर बैंकिंग सिस्टम में सेंध लगा कर रिजेक्ट एटीएम के जरिये 22 हजार 680 रुपये की निकासी कर ली. इसकी सूचना मिलते ही खाताधारी के होश उड़ गये और इसकी सूचना तुरंत बैंक अधिकारियों को दी. इस बाबत पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. इस संदर्भ में इलाहाबाद बैंक के खाताधारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ माह पहले एटीएम कार्ड भूल गया था. इसके बाद इसकी सूचना बैंक को दे दी गयी. बैंक ने पहले एटीएम कार्ड को रिजेक्ट करते हुए दूसरा एटीएम कार्ड जारी कर दिया, लेकिन एकाएक मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 22 हजार 680 रुपये की निकासी की गयी है. मालूम हो कि गत दिनों नवादा थाना पुलिस एवं कृष्णागढ़ पुलिस ने साइबर क्राइम के जरिये लोगों को चूना लगा रहे ऐसे गिरोहो के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद इस तरह की घटनाओं में कमी आयी थी, लेकिन इन दिनों फिर गिरोह के सदस्यों की सक्रियता बढ़ गयी है.
रिजेक्ट एटीएम कार्ड से 22 हजार की निकासी
आरा. साइबर अपराधियों ने एक बार फिर बैंकिंग सिस्टम में सेंध लगा कर रिजेक्ट एटीएम के जरिये 22 हजार 680 रुपये की निकासी कर ली. इसकी सूचना मिलते ही खाताधारी के होश उड़ गये और इसकी सूचना तुरंत बैंक अधिकारियों को दी. इस बाबत पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement