धनबाद: श्रम-नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से गोल्फ ग्राउंड में आयोजित रोजगार मेला के पहले दिन गुरुवार को युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा. दूर-दूर से युवा एक अदद नौकरी के सपने लेकर आये.
बड़ी संख्या में महिलाएं भी थीं. पहले सत्र में राजनीति हुई तो दूसरे सत्र में हंगामा. स्थिति जब काबू से बाहर हो गयी तो पुलिस ने अभ्यर्थियों को लाठी से खदेड़ दिया. मेला का उद्घाटन श्रम नियोजन मंत्री ददई दुबे ने किया. उन्होंने कुछ अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी दिया. उनके जाने के बाद मेला में अव्यवस्था फैल गयी.
नौकरी के लिए 1596 के चयन का दावा : धनबाद नियोजनालय के सहायक निदेशक दशरथ अंबुज के मुताबिक कुल 1,596 अभ्यर्थियों का चयन हुआ. मेले में 37 नियोजक आये थे. जिसमें होपकेयर व स्टारडम के प्रतिनिधि अचानक चले गये.
आरोप है कि होपकेयर के प्रतिनिधि ने 10-10 रुपये में आवेदन फॉर्म बेचा था. इसका जब विरोध हुआ तो प्रतिनिधि इससे इनकार करते हुए वहां से चले गये. स्टारडम प्रतिनिधि भी अनियंत्रित भीड़ को देख चले गये. चयनित पदों में आइटीआइ पास 11, सिक्यूरिटी सुपरवाइजर 1, कस्टमर रिलेशन ऑफिसर 1, सेल्स मैनेजर 1, इंजीनियर 8, ड्राइवर 5, सिक्यूरिटी गार्ड 875, सुपरवाइजर 199, कंप्यूटर ऑपरेटर 144, इंश्योरेंस एडवाइजर 253, हाउसकिपर 31, फील्ड ऑफिसर (सिक्यूरिटी) 5, एमबीए 11, कस्टमर केयर एग्जिक्यूटिव 2, हेल्पर 1 एवं टावर सुपरवाइजर के 3 पद शामिल हैं. हालांकि नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने में अभी कई औपचारिकता बाकी है.
मेला आज भी : रोजगार मेला शुक्रवार को भी रहेगा. दूसरे दिन भी दर्जनों कंपनियों (नियोजकों) को बुलाया गया है. पहले दिन के मेले में लगभग पांच हजार से अधिक बेरोजगारों की भीड़ जुटी.